वसई-विरार

Vasai : सड़क दुर्घटना में एक की मौत

वसई (Vasai) के वालीव थानांतर्गत सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने वाहन चालक के ऊपर केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर हीरालाल प्रजापति 38 वर्षीय खाना खाने के लिए पली होटल में जा रहा था,जैसे ही वसई फाटा-रेंज नाका की और जाने वाली सड़क स्थित पहुँचा,तभी एक तेज रफ्तार रिक्शा क्र.एमएच 02-एफबी 2802 चालक ने प्रजापति को जोरदार ठोकर मारा।हादसे में प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गयी।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही रिक्शा चालक आरोपी विनोद कुमार यादव के ऊपर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है।

Show More

Related Articles

Back to top button