वसई-विरार

Mumbai : वसई में पांच करोड़ के मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

Mumbai : मुंबई से सटे वसई शहर के पेल्हार इकाके में एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) ने छापा मारकर 1724 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है।

मुंबई से सटे वसई शहर के पेल्हार इकाके में एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) ने छापा मारकर 1724 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है।

एटीएस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। खबर लिखे जाने तक एटीएस आरोपित अलीम मोहम्मद अख्तर (46) व छोटा मोहम्मद नासीर (40) से पूछताछ कर रही थी।

जानकारी के अनुसार एटीएस को वसई के पेल्हार इलाके में राजस्थान से मादक पदार्थ लाए जाने की एक गुप्त जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर रविवार को एटीएस ने छापामार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 1724 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है। एटीएस के अनुसार दोनों आरोपित राजस्थान से जूते के सोल में छिपाकर मादक पदार्थ लाए थे। दोनों आरोपित उत्तराखंड के हरिद्वार के मूल निवासी हैं और वसई में किराए का फ्लैट लेकर मादक पदार्थ का धंधा करते थे। एटीएस की टीम इन दोनों से अतिरिक्त जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button