Theft : किन्नर के घर लाखों की चोरी, 24 घंटों में चोर गिरफ्तार
नालासोपारा : पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व स्थित नालेश्वर नगर में बीते दिनों किन्नर के घर में लाखों की चोरी (Theft) हो गई।मामले में तुलिंज पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ही आरोपी को पकड़ते हुए चोरी गया समान बरामद किया है।
नालासोपारा पूर्व की रहने वाली किन्नर तनीषा रॉय ने तुलिंज पुलिस में शिकायत दी कि जब वो अपने किसी दोस्त के यहां गई हुई थी उस दौरान किसी ने उनके घर में रखे हुए लाखों के गहने और पैसों पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित ने बताया की चोर ने खिड़की से हाथ डालकर लेडीज पर्स में रखे हुए सोने के गहने और उसमें कैश चोरी कर लिया है।चोरी गए सामान में कैश, गहने और मोबाइल फोन शामिल है।
इस मामले में तुलिंज पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के अंदर ही आरोपी सुनील गाताडे को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लगभग ₹3 लाख 32 हजार का मालमत्ता जब्त किया है।पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस पूरी कार्रवाई में जोन 2 के डीसीपी सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव, तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले के मार्गदर्शन में तुलिंज पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक मिथुन महात्रे,पुलिस उपनिरीक्षक बालासाहेब बांदल, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिवानंद सुतनासे, पुलिस हवलदार अनिल शिंदे, पुलिस हवलदार आनंद मोरे,उमेश वराठा पांडुरंग केंद्र और रावत ने किया।