छत्रपति शिवाजी का अपमान करने के लिए माफी मांगें राज्यपाल कोश्यारीः नाना पटोले
नाना पटोले ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा है कि अगर रामदास स्वामी नहीं होते तो शिवाजी को कौन पूछता? राज्यपाल कोश्यारी ने ऐसा विवादित बयान देकर शिवाजी महाराज का अपमान किया है।
मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने छत्रपति शिवाजी का अपमान करने के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।
नाना पटोले ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा है कि अगर रामदास स्वामी नहीं होते तो शिवाजी को कौन पूछता? राज्यपाल कोश्यारी ने ऐसा विवादित बयान देकर शिवाजी महाराज का अपमान किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के देवता हैं और वे पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्कृति में पले-बढ़े कोश्यारी ने जिस तरह शिवाजी महाराज का अपमान किया है, उसे महाराष्ट्र कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
नाना पटोले ने कहा कि रामदास स्वामी छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु नहीं थे, इसके बावजूद पिछले कुछ वर्षों में कुछ इतिहासकारों ने जानबूझकर इतिहास को विकृत करने के उद्देश्य से रामदास स्वामी को छत्रपति शिवाजी महाराज का गुरु बनाने की कोशिश की है। छत्रपति शिवाजी की शौर्य गाथा और उनकी कृति पूरी दुनिया में अमर है लेकिन रामदास स्वामी को महाराज के गुरु के रूप में दिखाकर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।