CCTV : ठाणे में 7 वर्षीय नाबालिग छात्र का अपहरण और हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मुम्बई से सटे ठाणे में 7 वर्षीय नाबालिग छात्र का अपहरण और हत्या, आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी (CCTV) में घर आते हुए दिखा था मासूम
मुंबई से सटे ठाणे में एक चौकाने वाली वारदात सामने आई है। ठाणे के कल्याण में एक 7 वर्ष के मासूम का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक मासूम अपने स्कूल से घर आते हुए सीसीटीवी (CCTV) में जरूर दिखा था, लेकिन अपने घर नही पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक प्रणव भोसले नामक मासूम स्कूल पढ़ने गया था। स्कूल से जब वह काफी देर तक वापस नही लौटा तो माँ कविता भोसले ने खड़कपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। बच्चे की माँ को नितिन कांबले नामक शख्स पर पहले से शक था, क्योंकि उससे कुछ पैसों के लेन-देन का मामला चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर सबसे पहले नितिन कांबले को हिरासत में लेकर पूछताछ की,लेकिन वो आरोपो को खारिज करता रहा।
इसके बाद (CCTV) फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों को उसके सामने रखकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही बच्चे को उसके स्कूल से बहला-फुसलाकर अपहरण किया और उसकी हत्या कर बिल्डिंग की पानी की टंकी में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।