क्राइमदेशमहाराष्ट्रमुंबई

Kidnapping : माँ पर था कर्ज़, बेटी बन गयी किडनैपर

मुंबई में 3 साल के बच्चे का अपहरण (Kidnapping) ,तीन गिरफ्तार

बिक्री के लिए बच्चे का अपहरण (Kidnapping ) ,तीन साल के बच्चे का अपहरण, वडाला पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मुंबई की वडाला पुलिस ने 3 साल के बच्चे के अपहरण मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,बच्चे को दो लाख में बेचने का था प्लान,गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम सानिका वाघमारे, पवन पोखरकर और सार्थक बोनगाले हैं. 2 लाख रुपये नहीं मिलने पर अपहरण का यह प्रयास विफल हो गया।

शिवड़ी निवासी सुमन चौरसिया ने बताया कि घर के बाहर खेल रहा उनका बच्चा अचानक से गायब हो गया. काफ़ी ख़ोजबीन के बाद भी जब वह नही मिला तो सुमन ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंच शिकायत दर्ज कराई,पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।एक तरफ पुलिस की जांच चल रही थी तो दूसरी तरफ सुमन को एहसास हुआ कि कुछ लोगों ने उसके बेटे को सानिका नामक युवती के साथ जाते देखा था.सुमन ने तुरंत सानिका को फोन किया तो उसने कहा की वह कॉलेज में है और उसे इस बारे में कोई जानकारी नही है।

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाला तो उसमे बच्चा फुटेज में जाते हुए दिख रहा था, बच्चे को सानिका लेकर जाते दिख रही थी.तब पुलिस ने सानिका को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पूरी घटना का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि सानिका ने ही चौरसिया के बेटे का अपहरण किया था,वह लड़के को लेकर घाटकोपर पहुंची,वहां पवन और सार्थक से मुलाकात हुई.सभी एक ही टैक्सी से बच्चे को बेचने कल्याण पहुंचे,सनिका ने बच्चे के बदले उससे 2 लाख की मांग की  लेकिन पवन ने उसे तुरंत पैसे देने से इनकार कर दिया।

दो लाख रुपये नहीं मिलने पर सानिका लड़के के साथ वापस मुंबई पहुंच गई और अपहृत बच्चे को एक परिचित को दे दिया।उसने उन्हें बताया कि लड़का बेसहारा पाया गया था,ये शख्स बच्चे को लेकर वडाला पुलिस स्टेशन पहुंचा,पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो उसने सानिका का नाम बताया,पुलिस ने सबसे पहले सानिका को हिरासत में लिया,उसने पवन के कहने पर तीन साल के बच्चे का अपहरण करने की बात कबूल की,पुलिस ने जांच के बाद घाटकोपर इलाके में रहने वाले पवन और सार्थक दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

कॉलेज छात्रा सानिका का कहना है कि उसके पिता गांव में रहते हैं और मां पर 3.50 लाख रुपये का कर्ज है,इसलिए उसने अपनी मां को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए ऐसा किया,लेकिन पुलिस ने बताया कि लड़की एक महीने पहले अन्य आरोपियों से मिली थी और नशीली दवाओं का सेवन करती है,आरोपी लड़की ने दावा किया कि उसे 10 साल से कम उम्र के किसी भी नाबालिग बच्चे को दूसरे आरोपी को सौंपने के लिए 2 लाख रुपये मिलने वाले थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

Fraud: करिश्मा तन्ना के पति और अभिनेता समीर कोचर के साथ हुई करोड़ों की ठगी, केस दर्ज

Show More

Related Articles

Back to top button