प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 106वें एपिसोड का 29 अक्टूबर 2023 को हुए प्रसारण की प्रतियोगिता जीतकर टॉप 20 विजेताओं की श्रेणी में स्थान हासिल करनेवाले भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष और प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने बताया कि, मोदीजी ने 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया.
इसके पश्चात 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात का पहला प्रसारण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत रेडियो के माध्यम से की. तब से हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री देश की जनता से संवाद करते हैं. मन की बात’ (Mann Ki Baat) में प्रधानमंत्री मोदी किसी भी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नही करते. इसलिए यह एक राजनीतिक व्यक्ति एवं राजनेता द्वारा किया जा रहा सामाजिक संवाद है, जिसका मूल उद्देश्य एक ऐसी सामाजिक संपदा का निर्माण करना है, जिसमें भारतीय समाज में अग्रगामी परिवर्तन आ सके.
इसलिए बारोट ने मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री से सीधा जुड़ने के लिए तालुका के नागरिकों से अपील की है कि, यदि अपने क्षेत्र में किसी भी सामाजिक संस्था या व्यक्ति द्वारा जनहित या देशहित के कार्य, यानी की, साफ-सफाई से लेकर देश को प्रगति पथ पर लेकर जानेवाले या कोई भी प्रेरणादायक कार्य किसी के भी द्वारा किया जा रहा है ऐसा तालुका के किसी भी नागरिक के निर्दशन में आता है या देश की प्रगति के लिए कोई सुझाव भी है तो उसे NaMo ऐप, MyGov या 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं. इन माध्यमों पर प्राप्त नागरिकों के सुझाव या प्रेरणादायक बातो के आधार पर ही इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है. प्रसारण के तुरंत बाद Namo एप पर प्रतियोगिता शुरू की जाती है.
इस प्रतियोगिता में उसी दिन के एपिसोड से संबंधित 10 प्रश्न पूछे जाते हैं, सही जवाब देनेवाले को तुरंत ऑनलाइन पद्धति से प्रमाणपत्र दिया जाता है. इसके बाद सब से तेज जवाब देनेवाले टॉप 20 विजेताओं का चुनाव कर नाम घोषित किए जाते है. इसलिए बारोट ने आशा व्यक्त करते हुए तालुका के नागरिकों से विनंती की है की, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के साथ साथ देश और तालुका में सुशासन स्थापित करने के लिए सुझाव और प्रेरणादायक विषयों की जानकारी प्रधानमंत्री को भेजे और राष्ट्रहित के कार्य के भागीदार बने.
भेजे गए सुझाव का चयन हुआ है की नही यह जानने के लिए हर महीने के आखिरी रविवार को 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, राष्ट्रीय न्यूज चैनल समेत प्रधानमंत्री मोदी जी के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को वसई तालुका के नागरिक अवश्य सुनेंगे ऐसी आशा बारोट ने व्यक्त की है.