वसई : क्राइम ब्रांच युनिट दो ने वसई तालुका क्षेत्र में वाहन चोरी मामले में एक 23 वर्षीय शातिर वाहन चोर (Vehicle Theft) को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तार से 4 मामलो का खुलासा भी किया है।
पुलिस ने बताया कि, आचोले पुलिस स्टेशन में निखात जावेद शेख ने अपनी होंडा एक्टिवा 4जी कंपनी की स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बताया कि,मीरा-भाइंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय सीमा में वाहन चोरी की संख्या बढ़ने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।
इसी के बाद प्रत्येक वाहन चोरी के अपराध स्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करके युनिट -2 वसई द्वारा उक्त वाहन चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना के अनुसार आचोले थाना अपराध पंजी क्रमांक 490/2023 धारा 379 में वाहन चोरी के अपराध में आरोपी का नाम खुलासा कर आरोपी महोम्मद गुलाब ईब्राहीम मन्सुरी (23) को वसई इलाके में जाल बिछकार पकड़ा गया।आरोपी से पूछताछ में वाहन चोरी और मोबाइल फोन चोरी की कुल 4 वारदातों का खुलासा हुआ है।