क्राइममुंबई

Kandivali : पत्थर से कुचल कर शख्स की हत्या, सुराग ना मिले इसलिए पत्थर ले गया साथ

मुंबई के समता नगर पुलिस ने कांदिवली (Kandivali) इलाके में मिले शव की हत्या की गुत्थी सुलझा दिया है और इस मामले में 34 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • पत्थर से कुचलकर, शख्स की हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • पुलिस को कोई सुराग ना मिले,इसलिए आरोपी ने बैग में पत्थर रख,अपने साथ लेकर गया

समता नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांदिवली (Kandivali) पूर्व के दामू नगर इलाके में एक सुनसान जगह पर 34 साल के एक शख्स का शव बरामद हुआ,उसके सिर पर गंभीर चोट था,शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और समता नगर पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।पुलिस ने बताया उन्हे शक तब हुआ जब उन्हें मौके पर जांच पड़ताल किया, क्यों की मौके पर ऐसी कोई चीज मौजूद नहीं थी,जहां गिरकर मृतक का सिर टकराता और उसकी मौत हो जाती,इसलिए पुलिस को शक हुआ की शख्स की हत्या की गई है।

पुलिस ने जब और जानकारी ली तो पता चला कि शव योगेश कांबले नाम के शख्स का है,स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस को जानकारी मिली की मृतक योगेश कांबले आरोपी रवींद्र गिरी (उम्र 34 साल) के साथ शराब पी रहा था,पुलिस उसी जानकारी के आधार पर आरोपी गिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की,पुछताछ में आरोपी गिरी ने कबूल किया की उसने ही हत्या की हैएम

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी के साथ प्रेम संबध था, आरोपी ने मृतक को शराब पीने के बाद,उसे खदान क्षेत्र में ले गए और उसके सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी,किसी को शक न हो इसलिए आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर अपने बैग में रखा कर,ले गया, आरोपी ने हत्या कर यह दिखाने की कोशिश की कि यह एक हादसा है।

समता नगर (Kandivali) पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी गिरि को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

Nalasopara : होटल मालिक ने पगार मांगने पर नौकर पर किया हमला

Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button