मुंबई की सायन पुलिस (Sion Police) ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मुंबई के सायन (Sion Mumbai) इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन के घर पर अक्षय कुमार की ‘स्पेशल 26’ स्टाइल में फर्जी इनकम टैक्स (आईटी) छापेमारी कर 18 लाख नकद लेकर फरार हो गए।
- दिहाड़ी करने वाले भी बन गए इनकम टैक्स अधिकारी, व्यापारी को लूटा
बिजनेसमैन ने जब जांच पड़ताल किया तो उन्हे पता चला की उनके पास फर्जी वाडा हुआ,जिसके बाद वो नजदीकी पुलिस स्टेशन शिकायत करने पहुंचे, सायन पुलिस (Sion Mumbai) ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,452,465,468,471 और 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया
डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि 26 नवंबर के दिन कुछ अज्ञात लोग बिजनेसमैन के घर पहुंचे और अपने आप को इनकम टैक्स का अधिकारी बताया। गिरोह के सदस्य औपचारिक कपड़ों में आए थे और फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर खुद को आयकर अधिकारी बताए,उन्होंने फर्जी वारंट दिखाकर छापेमारी शुरू कर दी,उन्हें घर से 18 लाख रुपये नकद मिला,जो अपने साथ लेकर गए और कहा की ये प्रोसिजर है और आप को इनकम टैक्स का नोटिस आयेगा।
बिजनेसमैन को उनके कार्यवाही को लेकर शक हुआ तो उन्हे इसकी जानकारी निकाली तो पता चला इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई छापेमारी नहीं की गई, इसके बाद उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत की और पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:-
1. संतोष प्रथ्वीलाल पटले, उम्र 37 वर्ष, व्यवसाय रियल एस्टेट, मानखुर्द मुंबई
2. राजाराम दादू मांगले, उम्र 47 वर्ष, व्यवसाय केक शॉप, निवासी मानखुर्द मुंबई
3. अमरदीप लक्ष्मण सोनवणे, उम्र 29 वर्ष, व्यवसाय रियल एस्टेट, मानखुर्द मुंबई
4. भाऊराव उत्तम इंगले, उम्र 52 वर्ष, व्यवसाय रियल एस्टेट, मानखुर्द, मुंबई
5. सुशांत रामचन्द्र लोहार, उम्र 33 वर्ष, पेशेवर ड्राइवर, निवासी मानखुर्द। मुंबई
मानखुर्द मुंबई नंबर 88.
6. शरद हनुमंत एकावडे, उम्र 33 वर्ष, व्यवसाय माथाडी, निवासी जुईनगर, नवी मुंबई।
7. अभय लक्ष्मण कासले, उम्र 33 वर्ष, व्यवसाय ठेकेदार, निवासी लोकमान्य नगर, ठाणे के पास
8. रामकुमार छोटेलाल गुजर, उम्र 38 वर्ष, व्यवसाय नौकरी भारत गैस डिलीवरी हेल्पर,धारावी
उक्त अपराध में क्रमांक 1 से 5 तक को आरोपित किया गया है। 05/12/23 को
00.38 बजे. गिरफ्तार कर लिया गया है.
RPF Virar : विरार स्टेशन पर RPF के जवान ने यात्री की जान बचाई