मुंबई के बोरीवली इलाके में एक व्यापारी ने उसके यहाँ काम करने वाले शख्स को लहसुन (Garlic) चोरी के आरोप में पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, बोरीवली पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर,गिरफ्तार किया।
मुंबई जैसे शहर में हजारों की संख्या में मजदूर दूसरे राज्य से काम की तलाश में आते है और मृतक पंकज मंडल भी करीब 7 महीने पहले रोजगार की तलाश में मुंबई आए और वह मुंबई के बोरीवली इलाके में आलू-प्याज की दुकान में काम करता था।
बीती रात दुकान से लहसुन का एक बोरी चोरी हो गया,दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाते हुए पंकज मंडल की जमकर पिटाई कर दी और मौके से चला गया.
आज सुबह बोरीवली पुलिस कंट्रोल को कॉल आया की एक शख्स बोरीवली MTNL दफ़्तर के बाहर मृत पड़ा है,मृतक का नाम पंकज मंडल है।पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर जब जाँच पड़ताल किया तो पता चला की जिसकी मौत हुई है उसको बोरीवली मार्केट का एक व्यापारी ने उसे लात घुसों से जमकर पिटाई किया।
पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है व्यापारी का नाम घनश्याम आगरी उम्र 56 है,आरोपी ने पुलिस को बताया की आरोपी काफ़ी समय से प्याज़ और लहसुन की चोरी करता था, काफ़ी दिनों से उसपर नज़र रखा था जब कल उसे एक 20 किलो की लहसुन की बोरी चोरी करते देखा तो उसने उसे पकड़कर पहले खूब पिटाई की बाद में मौके से चला गया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जाँच में जुट गई