ठाणेक्राइममुंबई

Sangli Drugs Case : पेंटर के घर से 3.46 करोड़ रुपये बरामद, ड्रग्स बेच कर खरीदी १२ एकड़ जमीन

मुंबई पुलिस ने सांगली ड्रग मामले (Sangli Drugs Case)  में ठाणे जिले के भिवंडी में एक पेंटर के घर से 3.46 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। यह पैसे कथित तौर पर सांगली में मेफेड्रोन ड्रग्स भंडाफोड़ मामले के मुख्य आरोपित ने रखे थे। इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को सांगली में एमडी ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मार कर 252 करोड़ रुपये मूल्य का एमडी ड्रग बरामद किया था। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपित प्रवीण शिंदे (34) सहित 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित प्रवीण शिंदे (34) ने कहा कि उसने 3.46 करोड़ रुपये नकद भिवंडी में एक पेंटर के घर में छिपाया है।

आज पुलिस ने भिवंडी के कासारबडवली इलाके में स्थित पेंटर के घर से कई बैग में ड्रग की आमदनी से कमाए रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सांगली में आरोपित द्वारा ड्रग की आमदनी से खरीदे गए 12 एकड़ जमीन के कागज-पत्र भी बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें : Pelhar Police -Nalasopara: पेल्हार पुलिस क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता-हत्या के अपराध में फरार चल रहे मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार

Vasai Virar : सरकारी संस्थान हैं महावितरण के बड़े बकायेदार, साढ़े 8 करोड़ रूपये बिजली बिल बाकी

Maharshtra Govt RTE Issue : बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009-एक राज्य सरकार केंद्रीय कानून को इतने मौलिक तरीके से कैसे बदल सकती है?

 

Show More

Related Articles

Back to top button