मुंबई में एक शॉपिंग सेंटर के शौचालय के अंदर 35 वर्षीया महिला वकील के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ (Molestation) और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है, आजाद मैदान पुलिस ने आरोपी रमाशंकर गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 23 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
मुंबई पुलिस के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक LT मार्ग पर स्थित घटना गुरुवार सुबह आठ बजे लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित अशोक शॉपिंग सेंटर में हुई, जहां पीड़िता का कार्यालय है।सुबह लगभग 8 बजे के करीब महिला शॉपिंग सेंटर के शौचालय में गई, वहाँ उसने 21 वर्षीय व्यक्ति को देखा तो उसे वहां से जाने के लिए कहा, आरोपी ने ऐसा दिखावा किया कि जैसे वह जा रहा हो,जिसके बाद वह शौचालय के अंदर चली गई,जब वह बाहर आई,तो उसे उस शख्स को दरवाजे पर खड़ा पाई,उसने शौचालय का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था.
आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation) की और जब महिला मदद के लिए शोर मचाई तो आरोपी उसे जान से मारने की कोशिश की, पीड़िता महिला ने जैसे-तैसे उसे धक्का देकर किसी तरह से वहां से भागने में सफल रही और नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंच मामले की जानकारी दी. पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी रमाशंकर गौतम उर्फ संदीप पांडे को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी पास के एक कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है.
Virar Road Accident : टैंकर ने राह चलते दो लोगों को रौंदा,हादसे में दोनों की मौत..चालक फरार