Lokasabha Chunav Palghar 2024 : पालघर लोकसभा चुनाव कार्य के लिए 850 से अधिक वाहनों आवश्यकता : प्रशासन
Lokasabha Chunav Palghar 2024 : आगामी पालघर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है. पालघर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कार्य के लिए 850 से अधिक वाहनों की मांग की गई है। परिवहन विभाग मांगे गए वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध कराएगा।
पालघर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. फिर भी प्रशासन इस चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी कर रहा है. चुनाव संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की आवश्यकता होती है. पालघर प्रशासन इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम में लगा हुआ है.
पालघर लोकसभा में 282 जोन के 2 हजार 263 मतदान केंद्रों पर मतदान आयोजित की जानी है. मतदान प्रक्रिया के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों एवं ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जायेगी। उनके लिए साढ़े आठ सौ से ज्यादा गाड़ियां तैयार रखी जाएंगी. इसमें 389 बसें, 118 जीप, 282 चार पहिया वाहन और 4 नाव सहित कुल 671 वाहन शामिल हैं। साथ ही 36 बसें, 28 बसें और 4 नावें रिजर्व में रखी गई हैं.परिवहन विभाग ने बताया है कि वसई के उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से कुल 861 ऐसे वाहनों का अनुरोध किया गया है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,वाहन की आरसी,वाहन का बीमा,वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र,टैक्स भुगतान की रसीद,वैध लाइसेंस यदि यह एक वाणिज्यिक वाहन है, चालक का लाइसेंस, पीयूसी जैसे सभी पहलुओं की जांच के बाद वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
दशरथ वाघुले, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी वसई, ने बताया कि प्रशासन नें लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन कार्यालय से 850 से अधिक वाहनों की मांग की है. परिवहन विभाग इस पर कार्य कर रहा है और वाहनों के सभी पहलुओं की जांच के बाद वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: बविआ द्वारा सरप्राइज! विधायक राजेश पाटिल ने लोकसभा के लिए गुपचुप तरीके से भरा नामांकन, राजनीतिक चर्चाओं का बज़ार ग़र्म