महाराष्ट्रविधानसभा चुनाव 2024
A voter broke the EVM with an axe: एक मतदाता ने कुल्हाड़ी से तोड़ा EVM मशीन, मतदान केंद्र पर मची अफ़रा तफ़री
A voter broke the EVM with an axe: महाराष्ट्र में मतदान के दौरान एक अप्रिय घटना हुई है. यह बात सामने आई है कि एक मतदाता ने ईवीएम मशीन को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया. यह गंभीर घटना नांदेड़ जिले के रामतीर्थ मतदान केंद्र पर हुई है. पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया है.
ईवीएम(EVM) मशीन तोड़ने वाले शख्स का नाम भानुदास एडके है. भानुदास मतदान केंद्र पर वोट देने आये थे. लेकिन पोलिंग बूथ में घुसते ही उसने वीवीपैट मशीन और EVM मशीन को कुल्हाड़ी से तोड़ना शुरू कर दिया. मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत भानुदास का विरोध करने की कोशिश की.उस वक्त उन्होंने कर्मचारियों पर हमला करने की भी कोशिश की.
भानुदास चिल्ला रहे थे कि वह संविधान को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे. लेकिन वे भी असफल रहे. इस खराब हुई मशीन में लगभग 500 वोट पड़े थे। लेकिन कंट्रोल यूनिट सुरक्षित होने के कारण प्रशासन का दावा है कि इस मशीन के जरिये हुए सभी मतदान सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें:
पालघर लोकसभा चुनाव कार्य के लिए 850 से अधिक वाहनों आवश्यकता : प्रशासन