Virar : इमारत का स्लैब गिरने से 2 वर्षीय मासूम की मौत
वसई विरार : मानसून के ठीक पहले वसई विरार क्षेत्र में हादसों का जैसे दौर ही शुरू हो गया है. ताजा मामले में पालघर जिले के विरार (Virar) क्षेत्र अंतर्गत नारंगी क्षेत्र में एक इमारत के बेडरूम का स्लैब गिरने से दो साल की मासूम लड़की की दुखद मौत होने की घटना प्रकाश में आयी है। इस संबंध में विरार पुलिस ने सीआरपीसी कलम 174 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परेश रमेश कठेरिया, विरार (Virar) पूर्व के नारंगी रोड स्थित एक सोसाइटी में सपरिवार रहते हैं। बीते 29 अप्रैल को परेश की दो वर्षीया छोटी बेटी घटना के वक्त जिस बेडरूम में सो रही थी, उस बेडरूम के सीलिंग के स्लैब का कुछ हिस्सा उसके सिर पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे नज़दीक स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में उपचार हेतु ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उपरोक्त लड़की की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण हेतु के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। विरार पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
विदित हो कि वसई विरार शहर में मानसून के पहले ही नालासोपारा पश्चिम स्थित एक पुरानी इमारत का बड़ा हिस्सा ढह जाने के कारण एक बड़ा हादसा सामने आया था, जिसके बाद ऐसे अन्य हादसों की संख्या बढ़ने लगी है. शहर में जर्ज़र इमारतों की भरमार है, अगर समय रहते मनपा ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की तो दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा होना लाजमी है.