पालघरवसई-विरारविधानसभा चुनाव 2024
Palghar Loksabha Election 2024 Update : दो उम्मीदवारों ने अपना आवेदन वापस ले लिया,अब कुल दस उम्मीदवार मैदान में
Palghar Loksabha Election 2024 Update : पालघर(22) लोकसभा क्षेत्र में दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, अब कुल दस उम्मीदवार मैदान में हैं। यह जानकारी पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी गोविंद बोडके ने दी।
लोकसभा आम चुनाव 22-पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जिन उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है वे इस प्रकार हैं:
1) वसंती शंकर जोप (निर्दलीय)
2) कल्पेश बालू भावर (निर्दलीय)
इसे भी पढ़ें : बहुजन विकास अघाड़ी को मिला उनका पारंपरिक “सीटी” चुनाव चिह्न,कार्यकर्ताओं के बीच जोश और उत्साह का माहौल