मुंबईविधानसभा चुनाव 2024

Mumbai Lok Sabha Election 2024 5th Phase : मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुंबई मेट्रो की विशेष पहल, चुनाव के दिन यात्रियों को मिलेगा विशेष डिस्काउंट

Mumbai Lok Sabha Election 2024 5th Phase : देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर मुंबई मेट्रो ने एक नई पहल शुरू की है. पाँचवें चरण के तहत आगामी 20 मई को मुंबई में मतदान होना है. ऐसे में मतदान के दिन मेट्रो लाइन 2ए और 7 के यात्रियों को 10% की विशेष छूट मिलेगी.

जिन यात्रियों के पास मुंबई 1 कार्ड, पेपर क्यूआर और पेपर टिकट होगा. उन्हें 20 मई को 10% की विशेष छूट के साथ मतदान केंद्रों तक यात्रा करने और मतदान के बाद घर लौटने की सुविधा मिलेगी.

मुंबई मेट्रो की सराहनीय पहल

महामुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) की तरफ ये पहल लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए की गई है. इसका उद्देश्य मेट्रो यात्रियों को चुनाव में मतदान करके अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने और मतदान के अधिकार का प्रयोग करके राष्ट्र में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड अंधेरी (पश्चिम) और दहिसर (पूर्व) के बीच मेट्रो लाइन 2ए और दहिसर (पूर्व) और अंधेरी (पूर्व) के बीच लाइन 7 संचालित करती है. एमएमओसीएल की यह पहल मेट्रो यात्रियों को अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने और चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (SVEEP) कार्यक्रम के माध्यम से मतदान को बढ़ावा देना है. वहीं इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के अधिकार का उपयोग करके राष्ट्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है.

बता दें कि मुंबई मेट्रो में यात्रियों की संख्या पहले ही 90 मिलियन तक पहुंच चुकी है और इस विशेष छूट से एमएमआर की परिवहन आवश्यकताओं के लिए मेट्रो लाइनों की उपयोगिता को और बढ़ावा मिलेगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए MMMOCL की ये पहल वाकई सराहनीय है. इस सुविधा के तहत एमएमआर के नागरिकों को उनके निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंचने और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का अवसर दिया जा रहा है.

 

इसे भी पढ़ें: Vasai Royal Resort Swimming Pool Incident : रॉयल रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से 10 साल की एक बच्ची की मौत

Show More

Related Articles

Back to top button