मुंबईक्राइम

Fraud : ‘कालाधन’ रखने का आरोप लगाकर फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी ने लूटे 25 लाख़

फर्जी (Fraud) क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन कर व्यापारी के घर किया लाखों की लूट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

मुंबई के सायन (Sion) इलाक़े में एक होटल व्यापारी के घर ख़ुद को कुछ लोग क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बताकर घुस गये और 25 लाख की ठगी किया।

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि व्यापारी के घर 6 लोग गए थे और इन लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताया और उस व्यापारी के घर चुनाव के लिए ‘कालाधन‘ रखने का आरोप लगाकर लाखों रुपये लूट कर फरार हो गए.

यह घटना सोमवार की सुबह 4 बजे की है,जब यह सभी आरोपी होटल व्यापारी के सायन इलाक़े के घर पहुँचे थे, कुछ ही मिनट में सभी आरोपी शिकायतकर्ता व्यापारी के घर से 25 लाख रुपये लेकर फ़रार हो गये।

इस मामले में व्यापारी की शिकायत के आधार पर सायन पुलिस ने IPC की धारा 170, 420, 452, 506 और 34 के तहत अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Amit Shah Vasai : यु.सी.सी , सी.ए.ए देशाला आवश्यक- अमित शाह

 

Show More

Related Articles

Back to top button