वसई-विरारक्राइम

Mumbai Ahmedabad Highway : सड़क पार कर रहे नालासोपारा के व्यक्ति को ट्रक ने उड़ाया, मौत

 वसई : वसई विरार शहर के पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सड़क (Mumbai Ahmedabad Highway) पार कर रहे एक 38 वर्षीय व्यक्ति की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। मामले में पेल्हार पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी है.

नालासोपारा पूर्व के आंबावाड़ी इलाके का रहने वाला बगाराम उदाजी गमेती (38), घटना की रात्रि लगभग 2 बजे नालासोपारा पूर्व स्थित पेल्हार गांव के अंतर्गत मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग (Mumbai Ahmedabad Highway) रोड ( भारत पेट्रोल पंप के पास) हाइवे क्रॉस कर रहा था, तभी गुजरात की और से मुंबई की ओर जा रही ट्रक की चपेट आ गय, इस हादसे में बगाराम की दर्दनाक मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पहुंची पेल्हार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है। पेल्हार पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत केस पंजीकृत कर लिया है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Pune Porsche Accident Case : रईसज़ादे की जमानत रद्द, बाल सुधार गृह में भेजा गया नाबालिग आरोपी

 

Show More

Related Articles

Back to top button