Building slab collapses in Vikhroli Mumbai : विक्रोली में गिरा इमारत का स्लैब, दो की मौत
मुंबई के विक्रोली इलाके में एक इमारत का स्लैब ढह गया (Building slab collapses in Vikhroli) और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। मानसून के पूर्व ही इमारत ढहने जैसा मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मुंबई के विक्रोली स्थित बिल्डिंग नंबर -40, गुरुकृपा को. हौ. सो. कन्नमवार नागर ने.1, नियर रमाबाई आंबेडकर उद्यान, विखरोली ईस्ट की ग्राउंड प्लस तीन मंजिले की बिल्डिंग का छज्जा ढह जाने की खबर सामने सामने आ रही है.घटना आज शाम लगभग 6:50 बजे के आसपास तीन मंजिला इमारत रह गई है यह घटना मुंबई के विक्रोली इलाके में हुई है।
घटना के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को लगभग 8:15 बजे सूचित किया जिसके बाद मौके पर पुलिस एंबुलेंस और इसके साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचते हैं और मलबे में दबे दो लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें विक्रोली के डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया जाता है जहां पर डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं
घटना है यह मुंबई के विक्रोली पूर्व की , विक्रोली पूर्व के कन्नामवार नगर नंबर 1 रमाबाई अंबेडकर उद्यान के पास गुरु कृपा कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी बिल्डिंग नंबर 40 में हुआ है जिसकी चपेट में दो बुजुर्ग शरद म्हसलेकर (75) और सुरेश मधालकर (78) आ गए और म्हसलेकर और मधालकर को पास के बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि इमारत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी या नहीं। इस बीच, म्हाडा ने शहर में 20 खतरनाक इमारतों की वार्षिक सूची घोषित की है। Building slab collapses in Vikhroli
Vasai Manikpur Police Case : मात्र 20 रूपये के लिए पुलिसकर्मी ने फोड़ दी नाक, मामला दर्ज़