मुंबई : पश्चिम रेलवे (Western Railway) के उपनगरीय स्टेशन बोरीवली में केबल कट जाने से उत्पन्न हुयी कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण, प्वाइंट संख्या 107/108, प्वाइंट संख्या 111/112 और प्वाइंट संख्या 131/132 वर्तमान में चालू नहीं हैं, इसलिए बोरीवली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 से उपनगरीय ट्रेनें संचालित नहीं की जा रही हैं।
बोरीवली स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3, 4, 5, 6, 7 और 8 से ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। प्वाइंट संख्या 107, 108 और 111 को क्लैंप किया जा रहा है और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर बहाली का काम चल रहा है।पश्चिम रेलवे ने अधिकृत तौर पर जानकारी साझा करते हुए समस्या को जल्द दुरुस्त किये जाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान बोरीवली से लेकर विरार सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों ने बताया कि वो अपने गंतव्य तक पहुँचने एक लिए अपनी ट्रेन का घंटों से इन्तजार कर रहे हैं, फिलहाल पश्चिम रेलवे ने इस स्थिति से निबटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू होने की जानकरी दी है.
https://x.com/WesternRly/status/1797501315981148411
यह भी पढ़ें : Central Railway Platform Expansion : मध्य रेलवे का प्लेटफॉर्म विस्तार का काम सफलतापूर्वक पूरा