Pune Rains : पुणे में पहली बारिश ने ग़दर मचा दिया
Pune Rains : महाराष्ट्र में मानसून आने को है इसी बीच पुणे में शनिवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। पुणे में बाढ़ सी परिस्थिति हो गई है, पहली बारिश में ही बारिश का पानी, बाढ़ के पानी में तब्दील हो गया है. पुणे के कोथरुड इलाके में जलजमाव के बीच पानी कई घरों में घुस गया है। जलजमाव की वजह से शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, मौसम तो खुशनुमा जरूर हो गया है लेकिन इस खुशनुमा मौसम ने पुणेकरों चिंता भी बढ़ा दी है.
आज हुए बारिश की वजह से पुणे शहर के कात्रज, घोरपडी, लोहगांव सिंहगढ़ रोड, कोथरुड, विमाननगर इलाकों में बारिश के कारण पुणे की सड़कों पर कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया है, सड़कों पर भारी पैमाने पर जलजमाव हो गया है जिससे वाहन चालकों के साथ यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।
कई जगह सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इस जलजमाव के कारण सड़क पर जगह जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। कोथरुड के शास्त्री नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही नवएकता कॉलोनी गली नंबर 2 और 3 में भारी पानी के कारण पार्किंग में दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तेज हवा के कारण शिवाजीनगर के दीप बंगला चौक पर एक पेड़ गिर गया और चौक पर भीषण जाम लग गया है। एयरपोर्ट रोड पर एक पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ।
Mumbai Local : मुंबई लोकल में महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग, आरोपी गिरफ्तार