मुंबई के मलाड (Malad) इलाके में एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी.
आइसक्रीम कोन के अंदर महिला को इंसान की एक कटी हुई उंगली मिली.
महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है.
शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है की आइसक्रीम कोन में इंसानी अंग है.
पुलिस ने और पुख्ता होने के लिए आइसक्रीम में मिली इंसानी अंग को FSL में भेजा है.
महिला ने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा भी ली थी, पर जैसे ही उसको लगा की कुछ गड़बड़ है उसने आइसक्रीम में देखा की एक इंसानी कटी हुई उंगली है.
Boisar Murder Case : पालघर में सनसनीखेज वारदात, प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या