मुंबईवसई-विरार

Nalasopara Gujrat gas Blast News : गुजरात गैस पाइपलाइन ब्लास्ट, चार घायल

Nalasopara Gujrat gas Blast News : नालासोपारा में गुजरात गैस आपूर्ति के लिए कनेक्शन करते समय ब्लास्ट हो गया है। जिसके चलते तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Nalasopara Gujrat gas Blast News

जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व स्थित गाला शिर्डी नगर की चंद्रेश हिल्स बीएमसी कॉलोनी नामक इमारत के फ्लैट नंबर C– 10/202 में गुजरात गैस पाइपलाइन द्वारा फ्लैट धारक को गैस आपूर्ति की जानी थी, जिसके लिए शनिवार 20 जुलाई की शाम लगभग ६ बजे गुजरात गैस के टेंडरधारी तीन मजदूर कार्य में लगे हुए थे और इसी दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया और मौके पर मौजूद तीन मजदूरों सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

घायलों में संजय निकम जो फ्लैट मालिक हैं वो मौके पर चल रहे कार्य की देखरेख में जुटे थे, उन्हें आंशिक रूप से चोटें आईं हैं। जबकि गुजरात गैस की तरफ से कार्य करने आए मजदूरों में अंगद कुमार, विशाल कुमार और सतीश कुमार के नाम शामिल हैं जिनके शरीर का लगभग २० प्रतिशत हिस्सा जला हुआ है। फिलहाल उनका नालासोपारा पूर्व के अर्थ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Nalasopara Gujrat gas Blast News

इस पूरे हादसे के बारे में बताते हुए सोसाइटी के चेयरमैन सचिन काम्बले ने गुजरात गैस के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि गुजरात गैस अपने उपभोक्ताओं की सेवा और सुरक्षा को लेकर हमेशा से लापरवाह रहा है. इस घटना में भी साइट पर इंजीनियर नहीं उपलब्ध थे और मजदूर द्वारा कार्य करवाया जा रहा था जिसके कारण यह हादसा सामने आया है. इस मामले में गुजरात गैस मैनेजमेंट की गाडी, घटना के लगभग एक घंटे बाद घटनास्थल पर तो जरूरी पहुंची लेकिन कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी या अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आया और सवालों से बचते नजर आये, घटनास्थल पर मौजूद गुजरात गैस मैनेजमेंट टीम के किसी भी व्यक्ति ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

Prostitution : देहव्यापार करवाने वाली टोली गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियां हुईं मुक्त

Show More

Related Articles

Back to top button