मुंबईक्राइमठाणेमहाराष्ट्र

Latur Crime News : 70 साल की बुजुर्ग महिला का अपरहण, चार दिनों तक बलात्कार,फिर हत्या और फिर शव के साथ भी दुष्कर्म!

लातूर (Latur)  : बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना ने राज्य में सनसनी फैला दी है। एक के बाद एक सामने आ रही प्रताड़ना और दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है।

चिंताजनक बात यह है कि छोटी बच्चियों के साथ-साथ बुजुर्ग महिलाएं भी इस भयानक अपराध की चपेट में आ रही हैं। हाल ही में, लातूर जिले के Bhada Police Station क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अपहरण कर लिया गया, और चार दिनों तक उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। इस भयानक कृत्य के बाद, महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या के बाद भी महिला के शव के साथ दुष्कर्म किया गया, जिससे घटना और भी भयावह हो गई। राज्य में दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

महाराष्ट्र के लातूर जिले में आने वाले औसा तहसील के भेटा इस गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि गांव में 70 साल की बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ रहती थी. महिला गांव के लोगों के घरों में जाकर काम कर अपना घर चलाती थी. लेकिन 23 अगस्त के दिन सुबह 8 बजे बाहर काम पर जाने के बाद वो रात को वापस अपने घर नहीं लौटी.

जिसके बाद बुजुर्ग महिला के रिश्तेदारों ने दूसरे और तीसरे दिन भी उसे ढूंढा लेकिन वो कहीं पर भी नहीं मिली. वहीं, 26 अगस्त सोमवार के दिन सुबह भेटा इस गांव के एक घर में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला. जिसके बाद महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए 35 वर्षीय मंसूर सादिक होगाड़े को गिरफ्तार कर लिया.

70 year old woman kidnapped, raped for four days and then murdered

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ भारत न्याय संहिता (BNS ) की धारा 183(1), 64(1), 127(3) के तहत मामला दर्ज करके हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला जब अपने घर से भेटा इस गांव में काम करने जा रही थी, तभी रास्ते से आरोपी मंसूर सादिक होगाड़े उसे अपने घर ले गया. जहां उसने उसका रेप किया और इसके बाद साड़ी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.

3 दिनों तक घर में ही रखा था शव

हत्या के बाद आरोपी ने बुजुर्ग महिला के शव को साड़ी लेकर घर में स्थित खिड़की के रॉड से तीन दिनों तक बांध कर रखा. इस दौरान वो तीन दिनों तक लाश के साथ ही अपने घर में ही रहा. चौथे दिन जब लाश की दुर्गंध इलाके में फैल गई, तब पुलिस ने आकर घर की जांच करने पर मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी मंसूर होगाड़े अपने घर में अकेला रहता था. घर में हमेशा झगड़ा करने की वजह से उसकी पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्य छोड़कर चले गए हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि इन घटनाओं की बढ़ती संख्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें कानून व्यवस्था की कमी, समाज में बढ़ती हिंसा, और लोगों में नैतिकता का गिरता स्तर प्रमुख हैं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन का दावा है कि वे इन मामलों की जांच में पूरी गंभीरता से जुटे हुए हैं, लेकिन बढ़ती घटनाओं ने उनकी कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राज्य में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। लोग सख्त कानून और त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके और राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।

Dombivali Thane Crime : डोंबिवली में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button