मुंबईदेशमहाराष्ट्र

Hotel Fairmont Fire Mumbai: विलेपार्ले के होटल फेयरमोंट में आग, दमकल कर्मियों ने 70-80 लोगों को सुरक्षित बचाया

आग लगने के बाद होटल की विभिन्न मंजिलों पर 70 से 80 लोग फंसे हुए थे। फायर ब्रिगेड के जवानों ने सभी को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला।

मुंबई, 22 फरवरी 2025: विलेपार्ले (पूर्व) स्थित होटल फेयरमोंट (Hotel Fairmont Fire) में आज शाम लेवल-1 की आग लगने की घटना सामने आई। यह होटल छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर 2 के पास स्थित है। आग की सूचना बीएमसी के मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) को शाम 5:29 बजे मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

आग की स्थिति और बचाव कार्य:

आग होटल की तीन मंजिला बेसमेंट + ग्राउंड + 10 मंजिला इमारत की छत पर AC यूनिट और एग्जॉस्ट डक्टिंग में लगी थी। यह आग लगभग 1000 से 1500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैल गई थी। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को नियंत्रण में लाया गया और इसे शाम 6:50 बजे पूरी तरह बुझा दिया गया।

70-80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया:

आग लगने के बाद होटल की विभिन्न मंजिलों पर 70 से 80 लोग फंसे हुए थे। फायर ब्रिगेड के जवानों ने सभी को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला।

कोई घायल नहीं:

इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रशासन का त्वरित रिस्पॉन्स:

मुंबई फायर ब्रिगेड और बीएमसी के त्वरित रिस्पॉन्स से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने समय पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।

Nalasopara Crime: गर्भवती होने पर माँ ने की बेटी की हत्या, छोटी बहन भी शामिल

Show More

Related Articles

Back to top button