Home महाराष्ट्र Ambarnath : अंबरनाथ पश्चिम में बिजली ट्रांसफार्मर के पास लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Ambarnath : अंबरनाथ पश्चिम में बिजली ट्रांसफार्मर के पास लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

Ambarnath

अम्बरनाथ (संवाददाता-साबिर शेख) : अंबरनाथ (Ambarnath) पश्चिम के फूलेनगर रोड, पनवेलकर कैंपस कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित बिजली ट्रांसफार्मर के पास कचरे के ढेर में दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। लेकिन स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग को नियंत्रण में ले लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।

इलाके के लोगों ने नगर परिषद और महावितरण (MSEDCL) की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में कचरा फेंकने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे लोग बिजली ट्रांसफार्मर के पास ही कचरा डालने को मजबूर हैं। आज की घटना भी इसी लापरवाही का नतीजा है, अगर आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच जाती, तो भीषण विस्फोट और जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

New India Co-operative Bank Scam: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में फरार आरोपी कपिल देधिया गिरफ्तार

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...