मुंबईवसई-विरार

BMC Monsoon High Tide Alert : मुंबईकर सावधान!..इस मॉनसून 22 बार हाई टाइड का अलर्ट,4.84 मीटर तक उठेंगी लहरें

BMC Monsoon High Tide Alert :  बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया है कि मुंबई में आगामी मॉनसून के मौसम में 4.84 मीटर से ऊपर 22 हाई टाइड आने की संभावना है. ये हाई टाइड जून और सितंबर 2024 के बीच आने की उम्मीद है.

भारतीय समुद्र में आमतौर पर प्री मॉनसून और मॉनसून के समय तूफान आते हैं. ये तूफान अरब सागर या बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनते हैं. इस साल प्री मॉनसून यानी अप्रैल महीने से जून के बीच (जब तक भारत में मॉनसून मजबूत नहीं हो जाता) तक कोई तूफान आने के आसार नहीं हैं. हालांकि मॉनसून में इस बार जमकर तूफान आने वाले हैं.

इस वर्ष मॉनसून में 22 बार हाई टाइड का अलर्ट

दरअसल, बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में आगामी मॉनसून के मौसम में 4.84 मीटर से ऊपर 22 हाई टाइड आने की संभावना है. ये हाई टाइड जून और सितंबर 2024 के बीच आने की उम्मीद है. इससे मुंबई के निचले इलाकों में आमतौर पर बाढ़ आ जाती है. ऐसा तब होता है जब भारी बारिश के साथ हाई टाइड आता है.

जून में सात दिन 4.5 मीटर से अधिक हाई टाइड आएगा. जुलाई में ऐसे चार दिन होंगे और अगस्त में पांच दिन और सितंबर में छह दिन होंगे. 20 सितंबर को सुबह 1:03 बजे हाई टाइड 4.84 मीटर तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान नगर निकाय ने नागरिकों से मॉनसून के दौरान समुद्र तटों पर जाते समय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.

पिछले वर्ष इन तूफानों ने मचाई थी तबाही

पिछले साल तूफान ‘बिपरजॉय’ जून में अरब सागर के ऊपर उठा था और 16 जून 2023 को नलिया को पार करते हुए अपनी पूरी ताकत के साथ गुजरात तट से टकराया था. इससे पहले पिछले साल 2023 में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ आया था. लंबी समुद्री यात्रा के बाद तूफान म्यांमार की ओर बढ़ गया और 14 मई 2023 को सितवे के पास तट को पार कर गया.

 

इसे भी पढ़ें:  बच्चों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़…4 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Show More

Related Articles

Back to top button