पालघरमहाराष्ट्रवसई-विरार

Virar में शख्स ने लगाई फाँसी

मुंबई, Virar क्षेत्र में एक 27 वर्षीय शख्स द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है 

पुलिस ने मामले में सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,दीपक कमलस्टे (27),फुलपाड़ा Virar पूर्व क्षेत्र में रहता था।बताया गया है कि,शराब के नशे धुत होकर व अज्ञात कारण वश 24 अगस्त की रात्रि में किचन के रूम में लगे सीलिंग पंखे के हुक में साड़ी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,मौके पर पहुँची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें : CM Eknath Shinde : मुंबई बीडीडी चाल में पुलिसकर्मियों को 15 लाख रुपये में दिए जाएंगे मकान

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

Share to...