CM Eknath Shinde : मुंबई बीडीडी चाल में पुलिसकर्मियों को 15 लाख रुपये में दिए जाएंगे मकान
CM Eknath Shinde ने गुरुवार को विधानसभा में यह ऐलान किया
मुंबई, बीडीडी चॉल पुनर्विकास में पुलिसकर्मियों को 15 लाख रुपये में मकान दिए जाएंगे। इससे पहले महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस योजना के तहत पुलिसकर्मियों को 25 लाख रुपये में मकान दिए जाने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : Western Railway : कांदिवली स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल की सीढ़ी पुनर्निर्माण कार्य के लिए बंद
CM Eknath Shinde ने कहा कि पुलिसकर्मी राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिन भर घर से बाहर रहते हैं। उनके आवास की हालत बदतर बनी हुई है। इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि हर गृहनिर्माण योजनाओं में मकान आरक्षित करवाए जाएं, जिससे पुलिस वालों को सस्ती दर पर घर उपलब्ध करवाए जा सकें। इस तरह का नियोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘कैंसिल करो मुनव्वर फारूकी के शो नहीं तो…’, VHP की दिल्ली पुलिस को चेतावनी
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संबंध में पुलिस वालों को मुफ्त घर देने के लिए अधिकारियों से चर्चा की थी। उस समय बैठक में चर्चा के दौरान सामने आया कि पुलिसकर्मियों को मुफ्त घर देने से सरकारी कर्मचारियों में नाराजगी फैल जाएगी। इसी वजह से वरली स्थित बीडीडी चाल पुनर्विकास योजना में यहां रहने वालों को 15 लाख रुपये में मकान दिए जाने का निर्णय लिया गया है।