Mansukh Hiren Murder : आरोपी प्रदीप शर्मा की जमानत पर सुनवाई टली
मुंबई : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Mansukh Hiren Murder) ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया था जिस पर आज सुनवाई होनी थी,लेकिन एएसजी अनिल सिंह आज उपस्थित नही थे जिसके चलते मामले की सुनवाई अब 1 दिसंबर तक के लिए टल गई.
कोर्ट के पिछले आदेश में अनिल सिंह को कोर्ट में प्रदीप शर्मा और सचिन वझे की कथित मुलाकात के सीसीटीवी फुटेज पेश करने का आदेश दिया गया था। एनआईए की चार्जशीट में शर्मा और वाजे के बीच कथित मुलाकात का दावा किया गया है।
हालांकि,प्रदीप शर्मा की ओर से वकील अबाद पोंडा ने दलील दी कि यह दावा झूठा है।अब इस मामले में प्रदीप शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।
NIA ने पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ शर्मा को 17 जून 2021 को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। NIA के अनुसार शर्मा और अन्य आरोपियों ने UPA के तहत अपराध किए हैं।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के पास से विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो बरामद होने और स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की माैत के मामले में NIA ने बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में NIA ने दावा किया है कि इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा था। शर्मा के कहने पर ही सचिन वझे ने यह साजिश रची और मनसुख को मार कर ठाणे की खाड़ी में फेंक दिया गया।