Fraud Alert: व्हाट्सएप पर ‘डायरेक्टर’ बनकर भेजे गए फर्जी मैसेज, CFO से ₹1.93 करोड़ ठग लिए। मुंबई साइबर पुलिस कर रही जांच।
मुंबई,15 जुलाई: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक निजी कंपनी के CFO से साइबर ठग ने ₹1.93 करोड़ की ठगी कर ली। ठग ने व्हाट्सएप पर कंपनी के डायरेक्टर बनकर व्यावसायिक निवेश के नाम पर संदेश भेजे और भरोसा दिलाया कि पैसे तुरंत ट्रांसफर करने होंगे। प्रोफाइल पिक्चर और भाषा शैली इतनी सटीक थी कि CFO को संदेह नहीं हुआ।
12 से 15 अप्रैल के बीच CFO ने ठग के बताए खाते में रकम ट्रांसफर की। जब 15 अप्रैल को अतिरिक्त ₹3 करोड़ की मांग की गई, तो CFO को शक हुआ और उन्होंने असली डायरेक्टर से संपर्क किया। तब जाकर ठगी का पता चला और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मामला 28 अप्रैल को दर्ज हुआ और साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठग ने डायरेक्टर की पहचान की हूबहू नकल की थी। अब तकनीकी जांच और बैंक ट्रांजैक्शन के ज़रिए आरोपी की तलाश की जा रही है। यह मामला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते साइबर खतरे की गंभीरता को दर्शाता है।