मुंबईवसई-विरार

Nalasopara News : नालासोपारा में जर्ज़र इमारत का छज्जा ढहा, 1 घायल

नालासोपारा (Nalasopara) में इमारत का छज्जा ढह जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया साथ ही परिवार के अन्य दो सदस्य इमारत में फंस गए, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक परिवार के तीन सदस्यों (घायल युवक सहित) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Nalasopara

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात लगभग ९ बजे के आस पास की बताई जा रही है। नालासोपारा पश्चिम चक्रेश्वर तालाब के पास के खंभालेश्वर गांव में पुरानी जर्जर दो मंजिला इमारत (Ground+2) का पूरा छज्जा अचानक धराशाई हो गया। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।

आस पास के लोगों ने मौके पर दौड़ लगाई और परिवार का बचाव करने में जुट गए, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने परिवार का रेस्क्यू किया और लोगों की जान बचाई। इस घटना में राहुल सिंह नामक २६ वर्षीय युवक जख्मी हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है साथ ही परिवार के दो अन्य सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कई फ्लैट्स हैं जो पहले ही लोगों ने खाली कर दिया था , इसमें वर्तमान में सिर्फ एक परिवार रह रहा था।जो इस घटना में फिलहाल सुरक्षित बचा लिया गया है.

Nalasopara Molestation : नालासोपारा में 4 नाबालिगों से छेड़छाड़ के आरोप में सितारा बेकरी के मालिक गिरफ्तार

Nalasopara Building Collapses Live News | Nalasopara West News

Show More

Related Articles

Back to top button