Nalasopara Crime: गर्भवती होने पर माँ ने की बेटी की हत्या, छोटी बहन भी शामिल
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए माँ ने फांसी लगाने का नाटक रचा, पुलिस ने ममता दुबे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग आरोपी को सुधारगृह भेजा

नालासोपारा (Nalasopara Crime) : गर्भवती होने के कारण गुस्साई एक माँ ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य कृत्य में उसकी नाबालिग छोटी बहन का भी हाथ सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला ममता दुबे (46) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग को सुधारगृह में भेजा जाएगा।
मृतका अस्मिता दुबे (Asmita Dubey) (20) नालासोपारा पश्चिम के यशवंत गौरव क्षेत्र के जय विजय नगरी इमारत में अपनी माँ, पिता और छोटी बहन के साथ रहती थी। गुरुवार दोपहर को अस्मिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना उसकी माँ ममता दुबे ने नालासोपारा पुलिस थाने में दी थी।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। लेकिन अस्मिता के चेहरे पर सूजन और दोनों हाथों पर काटने के निशान मिलने से पुलिस को शक हुआ। शवविच्छेदन (पोस्टमॉर्टम) रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अस्मिता की मौत आत्महत्या से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या से हुई थी।
गर्भवती होने पर माँ ने ली जान:
नालासोपारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विशाल वळवी के अनुसार, अस्मिता के गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही उसकी माँ ममता दुबे भड़क उठी। उसने अस्मिता को बुरी तरह पीटा। हत्या के दौरान नाबालिग बहन ने अस्मिता के पैर पकड़े, जबकि माँ ने उसके हाथों पर काटा और फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए माँ ने फांसी लगाने का नाटक रचा। पुलिस ने ममता दुबे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग आरोपी को सुधारगृह में भेजा जाएगा।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतका के पिता की इस घटना में क्या भूमिका थी और इस जघन्य कृत्य के पीछे और कौन से कारण थे।