मुंबई, Nalasopara में पुलिस ने 16 लाख से अधिक गुटखा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
एक आरोपी पर पेल्हार थाने में केस व एक आरोपी पर Nalasopara पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच 03 यूनिट की टीम ने Nalasopara पूर्व गौराइपाडा रोड स्थित इन्वोहा कार क्र. एमएच 48-एफ.ए 7686 को गुटखा से भरी खेप जप्त किया है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश
पुलिस ने बताया कि कार से विभिन्न प्रकार के गुटखा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सन्तोष भंडारी 31 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई में कार सहित गुटखा कुल मिलाकर 9,58,060 रुपये का माल जप्त किया गया है। पेल्हार थाने में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : Raju Srivastava Health Update : राजू श्रीवास्तव की हालत में आया सुधार, लेकिन अभी रहेंगे दिल्ली एम्स में
दूसरी घटना ; नालासोपारा पुलिस ने सिविक सेंटर – सोपारा गाँव रोड, छेड़नगर चौका नालासोपारा पश्चिम स्थित टेम्पो क्र.एमएच 48 -के.यू 4256 गाड़ी से विभिन्न प्रकार गुटखा (कीमत-3,27,600 रुपये ) जप्त किया है।इस मामले में आरोपी कुमार चंद्रकांत स्वामी 28वर्षीय को गिरफ्तार कर उसके ऊपर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि टेम्पो व गुटखा सहित कुल 7,27,600 रूपये का माल बरामद किया गया है।