NHAI in 2024 : लोगों के लिए काल सिद्ध हो रहा है मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग का विकास कार्य!
वातावरण में धूल और मिट्टी के कणों से परेशान स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों ने हमारी इस समस्या की ओर से अपनी आंखें मूंद ली हैं। धूल-मिट्टी से होनेवाले प्रदूषण को रोकने के लिए ठेकेदार (NHAI) द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाते, निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव तक नहीं किया जाता। इससे इस हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बहुत असुविधाएं हो रही हैं।
मुख्य बातें:
- मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग(NHAI) का हो रहा है सीमेंट कंक्रीटीकरण
- मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग(NHAI) पर वाहन चलाना हुआ मुश्किल,आये दिन हो रही है सड़क दुर्घटनायें
- मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग(NHAI) पर उड़नेवाली धूल और मिट्टी से घुट रहा है लोगों का दम
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से मुंबई-अहमदाबाद हाइवे को सीमेंट कंक्रीटीकरण किया जा रहा है। इसके तहत गुजरात से मुंबई की दिशा में कंक्रीटीकरण कार्य शुरू किया गया है। जब से यह कार्य शुरू है, तब से यहां के लोगों का प्रदूषण से दम घुट रहा है। अधिकारियों ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर होने वाले धूल प्रदूषण की समस्या की ओर से अपनी आंखें मूंद ली हैं। सड़क पर बिखरी मिट्टी और कंक्रीटिंग कार्यों के कारण चारों ओर धूल के कण ही दिखाई देते हैं। राजमार्ग का यह विकास कार्य लोगों के लिए काल सिद्ध हो रहा है।
दिन के उजाले में भी घने कोहरे जैसी स्थिति
बीते दो दिनों से राजमार्ग के पास प्रदूषण की चादर फैली हुई है। मालजीपाडा, लोढा धाम, पेल्हार, विरार फाटा व अन्य इलाकों में इतनी धूल-मिट्टी उड़ती है की दिन के उजाले में भी कोहरे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है.सामने से आती गाड़ी बहुत मुश्किल से दिखाई देती है कई बार यह सड़क दुर्घटना का कारन बनता है.धूल-मिट्टी से राजमार्ग के किनारे बने होटल मालिकों की परेशानी बढ़ गई है। निरंतर उड़ती धूल-मिट्टी से राजमार्ग से सटे गांवों में रहनेवाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में गंभीर वायु प्रदूषण से श्वास सम्बंधित रोगियों की संख्या बढ़ रही है।
स्थानीय होटल व्यवसायी बताते है कि हाइवे पर पसरी धूल-मिट्टी के कारण होटलों में ग्राहकों की संख्या कम हो गई है। पिछले दो दिनों से हाइवे पर धूल-मिट्टी की चादर बिछी हुई नजर आई। इससे सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं।
राजमार्ग की सीमेंट कंक्रीटीकरण की योजना 121 किलोमीटर लंबी है
गौतलब हो कि तलासरी से काशीमीरा के बीच मुंबई-अहमदाबाद हाइवे की दूरी 121 किमी. है। वर्ष 2023 में एनएचएआई ने इस हाइवे को कंक्रीट से बनाने का निर्णय लिया है। लगभग छह सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हाइवे पर एक दिशा में कार्य लगभग पूरा होने वाला है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही आम लोगों की जिंदगी में जहर घोल रही है। हाइवे पर चार से छह घंटे का जाम लगने से लोग परेशान हैं। वायु प्रदूषण से दोपहिया वाहन चालकों,होटल व्यवसायी परेशान हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) के अधिकारी सुमित कुमार यह कहते हुए पल्ला झाड़ लेते है कि लोगों की शिकायतें आई हैं। इस बारे में संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा।
VVCMC MRTP Scam : भूमाफियाओं के कर्ज़दार हो रहे अधिकारी? MRTP खेला, रिपोर्ट-पार्ट 3