Home क्राइम Palghar News: पालघर में चोरी की वारदात सुलझी: मुंबई से शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
क्राइमताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

Palghar News: पालघर में चोरी की वारदात सुलझी: मुंबई से शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Palghar News: पालघर में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने चुटकियों में सुलझाई। मुंबई से आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद। त्वरित जांच और तकनीक की मदद से पालघर पुलिस की बड़ी कामयाबी।

पालघर, 19 जुलाई : पालघर जिले के साई शंभु अपार्टमेंट में 12 जून की रात हुई बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से सुलझा लिया है। मुंबई निवासी राहुल ओमकारनाथ तोमर (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

चोरी की वारदात उस समय हुई जब मकान बंद था। अज्ञात चोरों ने दरवाज़ा तोड़कर कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 454, 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक श्री यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर 13 जुलाई को उसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया।

जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल तोमर इससे पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है। अब पुलिस उसके साथियों और अन्य संबंधित मामलों की भी जांच कर रही है।

इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक विनायक ननावरे, गुन्हे शाखा प्रमुख प्रतीक पाटील और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस त्वरित और स्मार्ट पुलिसिंग ने स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत किया है।

मुंबई मेट्रो ने बनाया नया रिकॉर्ड, बढ़ी फेरे और कम हुआ इंतजार। अब हर 5 मिनट में मेट्रो

Related Articles

Share to...