Home क्राइम Palghar News: पालघर में जबरन चोरी कर भागे कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्राइमताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

Palghar News: पालघर में जबरन चोरी कर भागे कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Palghar News: पालघर पुलिस ने जबरन चोरी के मामले में फरार एक खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हत्या, लूट और हमले जैसे कुल 10 गंभीर मामले दर्ज हैं।

पालघर, 19 जुलाई 2025 — पालघर पुलिस ने एक खतरनाक और वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी समीर महादेव आवळे पर हत्या, लूट, जबरन चोरी और हमले जैसे कुल 10 संगीन अपराध दर्ज हैं।

यह मामला 10 जुलाई 2025 को तलासरी पुलिस थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जब आरोपी ने जबरन चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से कार (MH48-CT-7578) से फरार हो गया।

पालघर पुलिस अधीक्षक श्री वसंत देशमुख के मार्गदर्शन में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी का पीछा किया। आखिरकार पुलिस ने नवी मुंबई में उसे धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई कार और अन्य सबूत भी जब्त किए हैं। समीर आवळे जैसे अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है।

पालघर पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा और बढ़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

विले पार्ले में ₹1.15 करोड़ की चोरी, जुहू पुलिस ने 80 लाख के गहने किए बरामद

Related Articles

Share to...