Home क्राइम Palghar Investment Fraud News: पालघर में एक करोड़ से अधिक की ठगी; दंपत्ति पर आदिवासी महिला सहित कई नागरिकों को झांसे में लेने का आरोप
क्राइमताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

Palghar Investment Fraud News: पालघर में एक करोड़ से अधिक की ठगी; दंपत्ति पर आदिवासी महिला सहित कई नागरिकों को झांसे में लेने का आरोप

Palghar Investment Fraud News: पालघर के बहाडोली में एक दंपत्ति ने महिलाओं से निवेश पर मोटा मुनाफ़ा देने का वादा कर ₹7 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया है।

पालघर,11 जुलाई: पालघर पूर्व के बहाडोली गांव में रहने वाले रूपेश पाटिल और उनकी पत्नी कल्पना पाटिल पर एक आदिवासी महिला से एक करोड़ रुपये से अधिक ठगने का आरोप है। उन्होंने महिला को जमीन अधिग्रहण मुआवज़े की रकम पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर पैसे लिए। लेकिन वादा पूरा नहीं किया और न ही पैसे लौटाए।

पीड़ित महिला समेत कई अन्य महिलाओं और नागरिकों को बताया गया कि पैसा गुजरात की सारणेश्वर कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश किया गया है और तय समय बाद उन्हें मूलधन और ब्याज मिलेगा। लेकिन जब पैसे वापस नहीं मिले तो लोगों ने मनोर पुलिस स्टेशन में शिकायत की और फिर मामला पालघर आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया।

पुलिस जांच में अब तक 30 महिलाओं से ₹1.18 करोड़ और कुल 135 लोगों से ₹7 करोड़ से ज्यादा की ठगी सामने आई है। पाटिल दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उपनिरीक्षक धनराज शिरसाठ जांच कर रहे हैं। पीड़ितों ने पालघर पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।

Tungareshwar Entry Tax: श्रद्धा की राह में टैक्स की दीवार: तुंगारेश्वर में ‘एंट्री फीस’ पर जनता आक्रोशित

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...