Palghar Loksabha 2024 : कितने राउंड्स में होगी गिनती, क्या है तैयारी ?
Palghar Loksabha 2024 : 4 जून को 22 पालघर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की मतगणना का कार्यक्रम संपन्न होना है, क्या कुछ तैयारी यहां चली जानते हैं..
22 पालघर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की मतगणना पालघर जिले के सरकारी राशनिंग गोदाम, सूर्या कॉलोनी गोदाम क्रमांक 2 के कुल ७ हॉल में होनी है।
प्रत्येक हाल में 14 टेबल रहेंगे जिसमें 128 दहानू 129 विक्रमगढ़ 130 पालघर 131 बोईसर 133 वसई की वोटो की गिनती एक हाल में 14 टेबल पर होनी है इसके अलावा 132 नालासोपारा की मतगणना हाल संख्या 2 में होगी तो दोनों हाल मिलाकर 28 टेबल होंगे।
प्रत्येक टेबल के लिए एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
स्ट्रांग रूम जहां पर ईवीएम मशीन में रखी गई है वहां से काउंटिंग हाल तक ईवीएम मशीन लाने के लिए प्रत्येक टेबल के अनुसार सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति की गई है.
पोस्टल बैलट मतदान की मतगणना के लिए 6 टेबल की व्यवस्था है, जहां सर्विस वोटर्स ETPBMS की मतगणना टेबल संख्या दो पर होगी।
सुबह 5:00 बजे पोस्टल बैलट के सुरक्षा कक्षा यानी स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा और 6:30 बजे सूर्य कॉलोनी स्थित स्ट्रांग रूम खोला जायेगा।
सुबह 8:00 बजे गोपनीयता की शपथ लेकर मतगणना की शुरुआत हो जाएगी सबसे पहले पोस्ट वॉलेट और सर्विस वोटर के मतों की मतगणना की जाएगी इसके बाद अन्य की मतगणना शुरू होगी।
तो आईये जानते हैं कि 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र की मतगणना कितने राउंड की होगी
- 128 विधानसभा क्षेत्र दहानू की मतदान केंद्र संख्या है 330 और मतगणना के लिए टेबल संख्या है 14 दहानू के लिए कुल 24 राउंड में गिनती होगी
- 129 विक्रमगढ़ की मतदान केंद्र संख्या है 353 टेबल की संख्या है 14 और 26 राउंड में गिनती होगी।
- 130 पालघर की मतदान केंद्र संख्या है 322 टेबल की संख्या है 14 और 23 राउंड में मतगणना होगी।
- 131 बोईसर की मतदान केंद्र संख्या है 406 टेबल की संख्या है 14 और 29 राउंड में मतों की गिनती होगी
- इसके साथ ही 132 नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र संख्या 511 जिसके टेबल की संख्या है 29 और 19 राउंड में मतों की गिनती होगी।
- इसके साथ ही 133 वसई विधानसभा क्षेत्र जिसकी मतदान केंद्र संख्या 348 और टेबल की संख्या है 14 जिसमें वसई के मतों की गिनती 25 राउंड में होगी।
यह जानकारी पालघर जिला सूचना अधिकारी ने दी है।