Home ताजा खबरें CM Visit Palghar: प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 16 जून को करेंगे दौरा
ताजा खबरेंदेशपालघर - Palghar Newsमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

CM Visit Palghar: प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 16 जून को करेंगे दौरा

CM Visit Palghar

पालघर, 15 जून 2025: पालघर जिले में 16 जून को एक ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत धरती आबा लोकसहभाग मोहिम का शुभारंभ होने जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  (CM Visit Palghar) इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर कई वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री फडणवीस दुर्वेश (ता. पालघर) स्थित जिला परिषद स्कूल का दौरा कर वहाँ विद्यार्थियों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। इसके बाद मनोर मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अभियान की विधिवत शुरुआत की जाएगी।

इस अवसर पर वन मंत्री व पालघर जिले के पालक मंत्री गणेश नाईक, कौशल विकास व नवोन्मेष मंत्री मंगल प्रभात लोढा, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके, राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक, विधायक विवेक पंडित, खासदार डॉ. हेमंत सवरा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: यवतमाल के जायसवाल परिवार की मौत, 2 साल की बच्ची भी शामिल

कार्यक्रम के दौरान कई परियोजनाओं का आभासी उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं:

  • मोखाडा व वाडा तालुका के सरकारी माध्यमिक स्कूलों की नई इमारतें

  • प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत रायतळे व आपटाळे में बहुउद्देशीय केंद्र

  • वसई-विरार क्षेत्र में पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालय

  • सर डीएम पेटिट अस्पताल की विस्तारित इमारत

इसके अलावा, वाढवण पोर्ट के अंतर्गत कौशल विकास व रोजगार से संबंधित विभिन्न सहमति पत्रों (MoUs) पर हस्ताक्षर होंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • JNPT, Union Bank और डायमेकर क्लस्टर के लिए रियायती ऋण योजना

  • कस्टम डॉक्यूमेंटेशन कोर्स पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रशिक्षण के लिए CII के साथ समझौता

  • ब्लू स्टार प्रा. लि. और ITI प्रशिक्षणार्थियों के लिए रोजगार योजना

जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। कार्यक्रम की तैयारी में CEO जिला परिषद मनोज रानडे, आयुक्त अनिल पवार, SP यतीश देशमुख, अपर जिलाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सार्वजनिक अपील:
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे बैग, पानी की बोतलें या खाद्य पदार्थ साथ लेकर न आएं। सभी आवश्यक सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।

Palghar: मुख्यमंत्री के पालघर दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क, सोमवार को भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...