Home क्राइम Salman Khan Firing Case : ‘बड़ा काम, अच्छा पैसा’ की लालच में कर ली जिंदगी तबाह
क्राइमदेशमुंबई - Mumbai News

Salman Khan Firing Case : ‘बड़ा काम, अच्छा पैसा’ की लालच में कर ली जिंदगी तबाह

Salman Khan Firing Case

Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर फायरिंग करने के मामले में मुंंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया और दोनों  से क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं।

इसी बीच मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है, क्राइम ब्रांच को शक है की सोनू भी इस साजिश का हिस्सा है।

मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शूटर सागर पाल के बारे में पता चला की वो गैंगस्टर की लाइफ स्टाइल से प्रभावित था और अपने सपने को पूरा करने के लिए वह आपराधिक गिरोह के संपर्क में आय और वही से सलमान खान पर फायरिंग करने का काम मिला, आरोपियों को कहा गया था की बड़ा काम है अच्छा पैसा मिलेगा।

Salman Khan Firing Case update : मीडिया कवरेज और दहशत फ़ैलाने के लिए की फायरिंग

 

Related Articles

Share to...