Home महाराष्ट्र Shiv Sena के अंबादास दानवे बने विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष
महाराष्ट्र

Shiv Sena के अंबादास दानवे बने विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष

मुंबई, Shiv Sena नेता अंबादास दानवे को विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने मंगलवार को अंबादास गोरहे को नियुक्ति पत्र सौंपा है

यह भी पढ़ें : समुंदर में आग दिखने से लोगों में हड़कंप

विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 78 हैं। इनमें शिवसेना के 12, कांग्रेस के 10 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 10 विधायक हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजीत पवार ने इससे पहले ही कहा था कि शिवसेना के सदस्य विधान परिषद में अधिक हैं, इसलिए परिषद में Shiv Sena का ही नेता प्रतिपक्ष होगा। इसके बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अंबादास दानवे को विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए पत्र लिखा था। इसी पत्र के आधार पर आज अंबादास दानवे को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...