Virar पुलिस स्टेशन अंतर्गत हत्या का मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने 24 घंटों के अंदर आरोपी को कुर्ला से पकड़ने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोपचर पाढा में बीते 5 अगस्त को मकवाना कॉम्प्लेक्स के सामने तीन लोग मो सद्दाम हुसैन (मृतक),उसका मित्र मुमताज मंसूरी और अनवरुल मंसूरी एक जगह खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।इस दौरान अनवरूल का एक अजनबी से झगड़ा होने लगा।झगड़ा होते देख सद्दाम हुसैन इन दोनो का बीच बचाव करने और झगड़ा छुड़ाने चला जाता है।
यह भी पढ़ें : समुंदर में आग दिखने से लोगों में हड़कंप
जिससे गुस्से में आकर आरोपी हत्यारे दानिश शेख उम्र (25 वर्ष) ने सद्दाम पर चाकू से हमला कर दिया और पेट में छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो जाता है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल सद्दाम को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान सद्दाम की मौत हो गई।तत्पश्चात मृतक के भाई ने Virar पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें : Shiv Sena के अंबादास दानवे बने विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष
मामले में जांच करते हुए एमबीवीवी आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच जोन ३ की टीम ने फरार हत्यारे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी दानिश शेख मीरा रोड का रहने वाला है जो वारदात को अंजाम देने के बाद कुर्ला में जाकर छुपा हुआ था।जिसे गिरफ्तार कर Virar पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में Virar पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : cyber crime ने धोखाधड़ी के 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार
उक्त कार्रवाई पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर (मुख्यालय), अमोल मांडवे सहा पुलिस आयुक्त (क्राइम) के मार्गदर्शन और क्राइम ब्रांच जोन तीन के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण, शंकर शिंदे, सचिन घेरे सागर बारवकर और पुलिस नाइक मनोज सकपाल,पुलिस अमलदार और अश्विनी पाटिल ने की।