ठाणे: शाहपुर हाईवे पर अधजली लाश मिलने से सनसनी, तीन आरोपी गिरफ्तार; सूटकेस मर्डर केस में लिव-इन पार्टनर भी पकड़ा गया
ठाणे जिले के शाहपुर में नासिक–मुंबई हाईवे पर मिली अधजली और सड़ी हुई लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गुरुवार, 27 नवंबर को शाहपुर पुलिस ने इस हत्या प्रकरण में तीन लोगों—फैयाज जाकिर हुसैन शेख, सिकंदर बादशाह मुजावर और गुलाम अकबर इफ्तिखार मौलवी—को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, अदालत ने तीनों आरोपियों को 3 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
🔍 लाश की पहचान: कर्नाटक निवासी टिपन्ना
यह मामला 25 नवंबर को सामने आया था, जब चेरपोली गांव के पास हाईवे किनारे एक अधजली और बदबूदार लाश मिली।
जांच में पता चला कि मृतक की पहचान कर्नाटक निवासी टिपन्ना के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर हत्या, सबूत मिटाने और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
⚠ शुरुआती कारण: गलत रिश्ते का विवाद
जांच में सामने आया है कि हत्या एक “गलत रिश्ते” (illicit relationship) से जुड़े विवाद के चलते की गई।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की आगे जांच जारी है और कई तथ्य सामने आना अभी बाकी हैं।
🔴 ठाणे में सूटकेस में मिली महिला की लाश — लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार
ठाणे में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय प्रियंका विश्वकर्मा की लाश एक सूटकेस में नाले के पास मिली।
यह हत्या उसके 50 वर्षीय लिव-इन पार्टनर विनोद श्रीनिवास विश्वकर्मा ने की थी।
पुलिस के अनुसार—
-
21 नवंबर को झगड़े में महिला की हत्या हुई
-
22 नवंबर को आरोपी ने लाश को सूटकेस में भरकर नाले के पास फेंक दिया
-
सोमवार को देसाई गांव के पुल के नीचे सूटकेस मिला
-
मृतका की पहचान उसके हाथ पर बने ‘P V S’ टैटू से हुई
CCTV फुटेज और सोशल मीडिया इनपुट की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।
📰 अमरावती में दुखद हादसा: ‘वरमाला’ के सिर्फ 30 मिनट बाद दूल्हे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली