पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar News

Road Accident में दो की मौत

मुंबई, एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अलग अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में road accident में दो लोगो की मौत हो गयी है

दोनो मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 (अ ) व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास पानी टैंकर से टकरा कर 17 वर्षीय अनिल कुमार मनोरथ की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें : MBVV Police ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया ,8 मामलों की गुत्थी सुलझी

Road accident घटना 23 अगस्त को सुबह 10;30 बजे की है। दूसरी घटना में वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुंबई अहमदाबाद महामार्ग रोड, सतिवाली ब्रिज स्थित मोटरसाइकिल स्लिप होने से अक्षय शिरसाट (21) की मौत हो गयी।बताया गया है मोटरसाइकिल तेज गति होने से उक्त हादसा हुआ था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...