Home उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh : औरैया में टीला धसने से मिट्टी में दबकर दो किशोरियों की मौत !
उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh : औरैया में टीला धसने से मिट्टी में दबकर दो किशोरियों की मौत !

Uttar Pradesh : मिट्टी खोदने के दौरान टीला के धसने से दो किशोरियां की मिट्टी के नीचे दबकर मृत्यु हुयी।

औरैया । जिले के अछल्दा विकास खण्ड के ग्राम पुर्वा उदयी में बीती रात को मिट्टी खोदने निकली दो किशोरियों की टीले के नीचे दब जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड के ग्राम पूर्वा उदयी निवासी श्रीकिशन की 15 वर्षीय बेटी सरस्वती और भरे की 12 साल की बेटी संध्या अपने घर से बीती रात को मिट्टी लेने के लिए निकली थीं।

मिट्टी खोदने के दौरान टीला के धसने से दोनों किशोरियां मिट्टी के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं। जब बहुत देर हो गई और दोनों किशोरियां घर नहीं पहुंची तो घर वाले उन्हें तलाशते हुए टीले के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि दोनों किशोरियां मिट्टी में दबी हुई थीं, जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर गौरव ने दोनों की मौत होने की पुष्टि की। इससे दोनों के परिवार में शोक छा गया।

यहाँ भी पढ़ें : डेढ़ अरब की लागत से हमीरपुर में बनेगा फोरलेन का बाईपास

Recent Posts

Related Articles

Share to...