Meerut : उप्र की सत्ता में प्रचंड बहुमत से वापसी करने वाली भाजपा से सामाजिक संगठनों की अपेक्षा बढ़ रही है |
मेरठ । उ.प्र की सत्ता में प्रचंड बहुमत से वापसी करने वाली भाजपा से सामाजिक संगठनों की अपेक्षा बढ़ गई है। जनसंख्या नियंत्रण पर 30 साल से आंदोलन चला रहे दिनेश तलवार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठाएंगे।
सुरभि परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश तलवार लगभग 30 वर्ष से देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी दिशा तलवार और बच्चे भी शामिल रहते हैं। दिल्ली से लेकर देश के लगभग 250 शहरों में दिनेश तलवार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला चुके हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय को 01 लाख से अधिक पोस्टकार्ड लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कर चुके हैं। इसके साथ ही उल्टा चलकर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं।दिनेश तलवार का कहना है कि उप्र में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी हुई है।
ऐसे में भाजपा सरकार को अति शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वे उल्टा चलकर बधाई देंगे और जनसंख्या विस्फोट रोकने को कानून बनाने की मांग करेंगे।
यहां भी पढें : मध्य रेल को वित्तीय वर्ष 2021-22 में फिल्म शूटिंग से 2.48 करोड़ रुपये की आय