Home ताजा खबरें वसई में बड़ा राजनीतिक परिवर्तन — विधायक स्नेहा दुबे पंडित के नेतृत्व में BVA के कई पदाधिकारी और पूर्व नगरसेवक BJP में शामिल
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई में बड़ा राजनीतिक परिवर्तन — विधायक स्नेहा दुबे पंडित के नेतृत्व में BVA के कई पदाधिकारी और पूर्व नगरसेवक BJP में शामिल

मुंबई/वसई, 14 अक्टूबर 2025: वसई की संघर्षकन्या और भाजपा की लोकप्रिय विधायक स्नेहा दुबे पंडित के नेतृत्व में आज वसई विधानसभा क्षेत्र के बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों, पूर्व नगरसेवकों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में औपचारिक रूप से प्रवेश किया। यह प्रवेश समारोह मुंबई स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री रविंद्र (दादा) चव्हाण के हस्ते संपन्न हुआ।

भव्य कार्यक्रम में भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस विक्रांत पाटील, केरळ प्रकोष्ट महाराष्ट्र संयोजक उत्तम कुमार, भाजपा वसई-विरार जिल्हा सरचिटणीस बिजेंद्र कुमार, अल्पसंख्याक मोर्चा जिल्हा अध्यक्ष मॅथ्यू कोलासो, भूपेश राऊत, राजेश नायर, संतोष घाग, राजू इसाई और छोटू आनंद सहित कई मान्यवर उपस्थित रहे।

भाजपा में शामिल हुए प्रमुख चेहरे

भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में —
बहुजन विकास आघाडी के पूर्व नगरसेवक और वसई केबल प्रा. लि. के संचालक प्रदीपभाई नरसिंग पवार,
माजी नगरप्रमुख नंदकिशोर नरसिंग पवार (भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी),
साईराज के. पवार (दहीहांडी असोसिएशन उपाध्यक्ष),
एडवोकेट नैशाद पारिख,
राजेंद्र चाफेकर,
अमोल पाटील,
पत्रकार कैलास रांगणेकर (संपादक – दैनिक चौफेर संघर्ष),
सुधीर चौधरी (संपादक – दिव्य मानस),
शिवम मिश्रा (संपादक – साप्ताहिक युग प्रवास),
प्रकाश विठ्ठल जाधव,
महेश पाटील,
रविंद्र बाबूराव चव्हाण,
सिद्धेश राणे (संस्थापक – राष्ट्रीय सैनिक मित्र फाउंडेशन),
चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रमोद व्यास,
आशिष अ. घाग,
राजेश राठौड़,
अमोल दीपक मालणकर,
अनिकेत प्रमोद परब,
जयेश बलराम बंगेरा,
अमित मायाशंकर पांडे,
रामलू रेड्डी,
रमेश टांक,
ओमप्रकाश पांडे,
प्रविण प्रसन्न पनिकर
आदि अनेक गणमान्य नागरिक, युवा कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ते शामिल हैं।

विधायक स्नेहा दुबे पंडित का वक्तव्य

इस अवसर पर विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने कहा —

“भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा की विचारधारा है — ‘पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में स्वयं।’ वसई के कार्यकर्ताओं ने इसी विचार से प्रेरित होकर भाजपा परिवार का हिस्सा बनने का निर्णय लिया है। वसई का विकास और जनते का सन्मान ही हमारा संकल्प है, और यह नए कार्यकर्ता इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे।”

भाजपा की “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की नीति से प्रेरित होकर हुए इस सामूहिक प्रवेश के साथ वसई-विरार के राजनीतिक समीकरणों में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है।

Recent Posts

Related Articles

Share to...